SawaiMadhopur : जिले में चयनित पटवार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू

SawaiMadhopur : जिले में चयनित पटवार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू

सवाई माधोपुर, 18 जुलाई। पटवार परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन होने पर 6 माह का पटवार प्रशिक्षण 18 जुलाई, 2022 सोमवार से डाईट भवन सवाई माधोपुर में प्रारम्भ हुआ।
तहसीलदार सोहन लाल मीना ने बताया कि पटवार परीक्षा 2019 में चयनित 110 अभ्यार्थियों को सवाई माधोपुर का जिला आवंटन होने पर डाईट भवन में 6 माह के प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी एवं उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षु पटवारियों को प्रशिक्षण पूर्ण लगन, मेहनत निष्ठा के साथ लेने की बात कही। प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण के लिए सोहनलाल मीना तहसीलदार, नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा के साथ दो भू-अभिलेख निरीक्षक तथा दो पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 माह के प्रशिक्षण पूर्ण होने पर इन पटवारियों को जिले के रिक्त पटवार मण्डलों में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित 110 अभ्यार्थियों में से 81 पटवारियों ने अपनी उपस्थिति दी।