SawaiMadhopur : सवाईमाधोपुर के सभापति बीपीएल बनकर सरकारी योजनाओं का उठा रहे लाभ

SawaiMadhopur : सवाईमाधोपुर के सभापति बीपीएल बनकर सरकारी योजनाओं

का उठा रहे लाभ

SawaiMadhopur : सवाईमाधोपुर के सभापति बीपीएल बनकर सरकारी योजनाओं का उठा रहे लाभ

राजस्थान में सवाईमाधोपुर के सभापति विमल चंद महावर लोकसेवक की श्रेणी में आते हैं लेकिन संपन्न होने पर भी वे बीपीएल बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। आरोप है कि बे पिछले 16 महीने में बीपीएल का 500 किलो से ज्यादा गेहूं व अन्य सुविधाए ले चुके है। एक महीने पहले कलेक्टर से मामले में शिकायत भी की गई थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाईमाधोपुर नगर परिषद के सभापति विमल चंद महावर 28 दिसंबर 2020 को सभापति नियुक्त हुए थे। उनकी पत्नी हेमलता महावर आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। उनका मानदेय 7 हजार रुपए मासिक है। सवाईमाधोपुर शहर में सभापति का 20X40 का पक्का मकान भी है। कांग्रेस सभापति के खिलाफ 21 जून को लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को मामले में कार्रवाई करते हुए सात दिन में अवगत कराने के निर्देश दिए थे। जिला रसद अधिकारी ने पत्र लिखकर एसडीएम और नगर परिषद से मामले में जानकारी मांगी थी। मगर कार्रवाई नहीं हुई। मामले को लेकर नगर परिषद का कहना है कि इस तरह का कोई पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल शिकायत को एक महीना बीतने को है। नियमानुसार बीपीएल में पात्र लाभार्थी की आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए। सभापति विमल चंद महावर को मासिक 12 हजार 400 रुपए मानदेय मिलता है। इस हिसाब से उनकी सालाना आय 1 लाख 44 हजार रुपए है। आरोप लगने पर सभापति विमल चंद का कहना है कि उन्हें वेतन नहीं भत्ता मिलता है। मेरी पात्रता पर फैसला रसद विभाग करेगा।