SawaiMadhopur : अमरूद के बगीचे में आया टाइगर, ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग की कई टीम मौके पर।

SawaiMadhopur : अमरूद के बगीचे में आया टाइगर , ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग की कई टीम मौके पर।

सवाईमाधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर श्यामपुरा गांव से सटे हुए एक अमरूद के बगीचे में अचानक से एक टाइगर आ घुसा, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अमरुद के बगीचे में काम कर रहे लोग टाइगर को देखकर अपनी जान बचाकर भाग छूटे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी जिसके पश्चात वन विभाग की कई टीम मौके पर पहुंच गई। अमरूद के बगीचे के चारों और वन विभाग के स्पेशल टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और टाइगर को अमरूद के बगीचे से निकालने का प्रयास भी कर रही हैं। टाइगर के मोमेंट के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण टाइगर के भय से अपने खेतों की ओर जा नहीं पा रहे हैं। वहीं वन विभाग ने सभी लोगों को रणथंबोर से श्यामपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर ही रोक दिया है तथा किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा। वहीं खेत के चारों ओर वन विभाग की टीम डेरा डाले हुए बैठी है। वन विभाग की टीम टाइगर को ट्रेंकुलाइज के प्रयास में भी जुटी है। वही लोगों की सुरक्षा हेतु मौके पर पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक टाइगर को ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका है। साथ ही अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि नेशनल पार्क से कौन सा टाइगर अमरुद के बगीचे में पहुंचा है।