SawaiMadhopur : राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह निरीक्षण कर बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना की दी विधिक जानकारी

SawaiMadhopur : राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह निरीक्षण कर बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना की दी विधिक जानकारी

सवाई माधोपुर, 20 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना के संबंध में राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो को अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम न हाने पर निःशुल्क विधिक सहायता से वकील प्राप्त करने का अधिकार, नियम समय पर निर्धारित मात्रा व गुणवता का नाश्ता व भोजन-बर्तन-बिस्तर प्राप्त करना, समय पर वांछित चिकित्सा उपचार प्राप्त करना, बंदी खाता खोलकर राशि जमा करना, जेलकर्मियों द्वारा प्रताडना पर उच्चाधिकारियों या न्यायालयों को शिकायत करना, महिला बंदी को 6 वर्ष तक के अपने बच्चें को पास रखने तथा उसके लिए अतिरिक्त खुराक, शिक्षा, उपचार व पालनाघर का अधिकार है।
नियमित पैरोल के अधिकार के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि बंदी का आचरण उतम होने पर दण्डावधि एक वर्ष से अधिक होने पर परिहार सहित सजा 1/4 भाग पूर्ण होने पर पैरोल हेतु आवेदन कर सकता है। प्रत्येक पैरोल पूर्व पैरोल में आचरण अच्छा होने पर दिया जाता है। आपात पैरोल के अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जेल में सजा भुगत रहे किसी कैदी के साथ कभी भी कोई पारिवारिक आकस्मिकता की स्थिति में आपात पैरोल देय होती है। ऐसी आकस्मिकता कैदी के निकट रक्त एवं प्रथम संबंध रिश्तेदार की मृत्यु आदि पर देय है। इस अवसर पर अरविंद कुमार प्रिसिंपल मजिस्टेªट किशोर न्याय बोर्ड सवाई माधोपुर, अब्दुल जब्बार एवं सीमा बंसल सदस्य राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर, हरिमोहन जाट बाल न्यायमित्र, लक्ष्मीनारायण सेन कनिष्ठ सहायक, गिर्राज शर्मा काउंसलर राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर सहित अन्य स्टाफगण उपस्थित थे।