Sawai Madhopurजिला कलेक्टर ने चम्बल नदी घाट पहुंचकर लिया बाढ़पूर्ण स्थिति का जायजा

चंबल नदी में पानी खतरे के निशान के करीब
जिला कलेक्टर ने चम्बल नदी घाट पहुंचकर लिया बाढ़पूर्ण स्थिति का जायजा
अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
सवाई माधोपुर । मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के कोटा सम्भाग में हुई अतिवृष्टि के कारण राणा प्रताप बांध के 10, कालीसिंध बांध के 15, भामसागर के 5, कोटा बैराज के 14, राजगढ़ बांध के 5, गेट खोलने से चम्बल तथा उसकी सहायक नदियों में बारिश के पानी की आवक बढ़ने के कारण चम्बल नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। इसको देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीम के साथ खण्डार उपखण्ड क्षेत्र के चम्बल नदी से लगते हुए गांवों का संयुक्त रूप से दौरा किया। जिला कलेक्टर ने चम्बल नदी पालीघाट पहुंचकर बाढ़पूर्ण स्थिति का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहे। बाढ़ आने की स्थिति में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर क्षेत्र के लोगोें की जान और माल बचाने के सख्त निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलेक्टर ने चम्बल नदी के किनारे स्थित गांवों सेवती कलां, पाली, नरवलां, मोहना, मीणा खेड़ी, सोनकच्छ में अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से संवाद कर पानी में नहीं उतरने अपील की। उन्होंने निचले इलाकों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुरेशचन्द भौपरिया नेे बताया कि चम्बल नदी का जल स्तर सांय 4 बजे लिए गए आंकड़े के अनुसार 96.25 मीटर है, जबकि खतरा 198 मीटर पर होता है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, उपखण्ड अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग रामखिलाड़ी मीना, डीएफओ चम्बल घड़ियाल अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।