Sawai Madhopur : इंटर स्कूल (ब्लॉक स्तर) पर 25 अगस्त को किया जाएंगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

Sawai Madhopur : इंटर स्कूल (ब्लॉक स्तर) पर 25 अगस्त को किया जाएंगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

सवाई माधोपुर, 23 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान मंे 25 अगस्त, 2022 को ब्लॉक स्तर पर इंटर स्कूल विद्यार्थियों के मध्य टेबल टेनिस, बैडमिंटन, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल और बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएंगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 16 अगस्त से 30 अगस्त, 2022 तक इंटर स्कूल (ब्लॉक स्तर) पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। जिसमें शीर्ष तीन विजेता या टीम विजेताओं के मध्य जिला स्तर पर 6 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2022 तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएंगा। जिला स्तर पर शीर्ष तीन विजेता या टीम विजेताओं के मध्य डिविजनल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक किया जाएंगा तथा डिविजनल स्तर पर शीर्ष तीन विजेता या टीम विजेताओं के मध्य राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2022 तक किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर सवाई माधोपुर ब्लॉक की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दशहरा मैदान स्टेडियम, बजरिया सवाई माधोपुर में 25 अगस्त को किया जाएंगा। जिसमें सवाई माधोपुर ब्लॉक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों के मध्य विधिक जागरूकता एवं चेतना हेतु किया जाएंगा।
—000—