गंगापुर शहर के प्रमुख मार्गो से निकली कर्नल बैंसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा जगह जगह सर्व समाज की ओर पुष्पवर्षा, स्वागत, अभिनंदन किया।

कर्नल बैंसला की अस्थियों को नमन करने उमड़े समाज, शिक्षित और कर्जमुक्त समाज के उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कर्नल बैंसला की भव्य यात्रा एवं गुर्जर समाज की विशाल जनसभा आज में हजारों की संख्या में जुटा गुर्जर समाज….,स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े… कर्नल बैंसला के नारों से गुंजायमान हुआ गंगापुर…

गंगापुर शहर के प्रमुख मार्गो से निकली कर्नल बैंसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा जगह जगह सर्व समाज की ओर पुष्पवर्षा, स्वागत, अभिनंदन किया।
देवनारायण मंदिर पर कर्नल बैंसला की प्रतीमा लगाएंगे।

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन के बाद अस्थि विसर्जन कलश यात्रा निकली जा रही हैं।कर्नल बैंसला अस्थि विसर्जन कलश यात्रा का मंगलवार शाम को गंगापुर सिटी पहुंची। गंगापुर सिटी में हजारों लोगों ने कर्नल बैंसला के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वही वही कर्नल बैंसला के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यात्रा का गंगापुर सिटी की सीमा में पहुंचने पर नादौती बाईपास राजकीय महाविद्यालय पर गुर्जर समाज एकत्रित हुआ। और यात्रा की आगवानी की। गुर्जर समाज ने पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया। कर्नल बैंसला के नारों से गुंजायमान हुआ गंगापुर युवाओं ने कर्नल बैंसला अमर रहे, कर्नल तेरी नेक कमाई तूने सोती कोम जगाई, अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा पढ़ी लिखी मां कर्जमुक्त समाज के जमकर नारे लगाए। इसके पश्चात गाजे बाजे डीजे रैली के रूप में विशाल यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में सबसे पहले मोटरसाईकिल रैली फिर फिर डीजे पर उत्साही युवा, महिला कलश यात्रा, अस्थि विसर्जन रथ, उसके पश्चात गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, कर्नल बैंसला की झांकियां, और विशाल रैली कॉलेज से सैनिक नगर से, नई अनाज मंडी, उदेई मोड़, गुलकंदी स्कूल, पुरानी चुंगी, बस स्टैंड, फव्वारा चौक, जामा मस्जिद, कैलाश टाकीज, न्यू ट्रक यूनियन, गुर्जर की झोपड़ी, ईदगाह मोड़, बाईपास होते हुए जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचेगी। जगह जगह स्वागत स्वागत द्धारा लगाकर सर्व समाज,सामाजिक संगठन,शिक्षण संस्थान की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
यात्रा संयोजक रामकेश छंगा एवं गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि प्रातः 11 बजे देवनारायण मंदिर पर विभिन्न पार्टीयो द्वारा कार्यक्रम में प्यारसिंह गुर्जर, विश्राम गुर्जर रसिया पार्टी भीनौरा, कल्याण मेडिया टटवाड़ा, नवल एंड पार्टी ठिकरिया, शेरसिंह एंड पार्टी ढाय द्धारा भगवान देवनारायण एवं कर्नल बैंसला पर प्रस्तुति दी।
देर रात कर्नल बैंसला की यात्रा मंदिर पर पहुंचने देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज विशाल जनसभा हुई जिसमें गंगापुर सिटी एव बामनवास गुर्जर समाज के महिला पुरुष सहित युवा हजारों की संख्या में विशाल जनसमूह के रुप में भाग लिया।
आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने समाज को संबोधित करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुर्जर समाज को संदेश मुझे समाज में केवल अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा चाहिए हमें कुपोषित समाज नहीं चाहिए।मुझे समाज में पढ़ी लिखी माँ चाहिए।पढ़ी लिखी माँ एक तरफ 100 क्षिक्षक एक तरफ।मुझे कर्ज में डूब हुआ समाज नही चाहिए क्योकि वह तीन पीढ़ियों का सत्यानाश करेगा।अंग्रेजी सीखो और नशा मत करो।15 साल की इमरजेंसी लगा दो केवल शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा कोई खर्च नही।कथा,भागवत,सामाजिक कुरीतियों को बंद करो जो बचत हो उसे शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करों।समाज के युवाओं से छा जाओ और छाए रहों का संदेश पहुंचाया। साथ ही उन्होने समापन 12 सितम्बर को कर्नल बैंसला के जन्मदिन पर पुष्कर में होगा। जहां उनको अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। अस्थि विसर्जन के अंतिम दिन पुष्कर गुर्जर समाज के लाखों लोग जुटेंगे जिसमे भाग लेने का आव्हान किया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्नल बैंसला के शिक्षित और कर्जमुक्त समाज के सपने को साकार किया जाएगा। 12 सितंबर को लाखों लोगों की मौजूदगी में पुष्कर में 52 घाटों पर कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन किए जाएंगे। उन्होने गुर्जर समाज के लोगों से 12 सितंबर को हर घर से 1-2 व्यक्ति पुष्कर पहुंचने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन यात्रा संयोजक रामकेश छंगा ने किया साथ ही उन्होंने ने कहा कि देवनारायण मंदिर पर समाज के
सहयोग से कर्नल बैंसला की प्रतीमा लगाएंगे।
गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रधान मंजू गुर्जर, आरक्षण संघर्ष समिति के डॉ.रूपसिंह गुर्जर, भूरा भगत,एडवोकेट अतर सिंह गुर्जर,मांधाता गुर्जर,देवनारायण मंदिर कमेटी, समाजिक संगठनों के पदाधिकारी, गुर्जर समाज के महिला पुरुष, युवा हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :   द कश्मीर फाइल्स से भी ज्यादा सच्चाई दिखा रहे अब न्‍यूज चैनल।