Sawai Madhopur : हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान किया शुभारम्भ चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का किया विमोचन

Sawai Madhopur : हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान किया शुभारम्भ चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का किया विमोचन
सवाई माधोपुर, 23 सितम्बर। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियेंा के साथ चिकित्सा विभाग की सम्पन्न बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वेक्टरवोर्न बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु एवं मानसून के दौरान व पश्चात डेंगू के रोगियो की संख्या में बढोत्तरी होती है, इस दौरान मच्छरों की ट्रासमिशन श्रृंखला को तोडने हेतु मच्छर रोधी गतिविधियॉ हेतु में कार्यशाला व पोस्टर का विमोचन किया गया यह अभियान सम्पूर्ण प्रदेश में 26 सितम्बर से 21 अक्टूबर, 2022 तक चलाया जाएगा जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर डॉ. धर्मसिंह मीना को आशा व एएनएम की क्षेत्रानुसार सर्वे टीम व एलएचवी तथा पीएचएन की सुपरवाइजरी टीम नियुक्त करवाने, टीम द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों का सर्वे व एन्टोमोलोजिकल सर्वे तथा हाउस इन्डेक्स/ब्रेटू इन्डेक्स की नियमित मॉनिटरिंग करवाने एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट गतिविधियां एवं बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बनवाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने बैठक में नगर परिषद सवाई माधोपुर को नालियों की सफाई व गन्दे पानी के स्त्रोतो में एमएलओ डालना, फोंगिग करना, सडक पर बने हुए गड्डो को भरना, घर के बाहर पडी टंकी व अन्य पानी के स्त्रोतों को साफ- सफाई करवाना, बडे-बडे जन निकायों की साफ-सफाई व इनमें उगने वाली अनावश्यक वनस्पतियों की साफ-सफाई/कटाई आदि कार्य निर्देशित किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रार्थना के समय साप्ताहिक रूप से जागरूक करना, विद्यालय परिसर में एन्टीलार्वल व सोर्स रिडक्शन गतिविधियांॅ व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी आज ही उप खण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद से सम्पर्क कर कार्ययोजना सुनिश्चिित करें। साथ ही 2 अक्टूबर को चिरंजीवी ग्राम सभा में मौसमी बीमारी व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर किया विमोचन:- जिला कलेक्टर ने 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा के लिये चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, अति. मुख्य शिक्षा अधिकारी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रेलवे अस्पताल अधिकारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सांख्यिकी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।