Sawai Madhopur : राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना में 15 अक्टूबर तक प्रस्ताव आमंत्रित

Sawai Madhopur : राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना में 15 अक्टूबर तक प्रस्ताव आमंत्रित

सवाई माधोपुर, 23 सितम्बर। कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर 2022 को राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना में विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं, कार्यालयों को वर्णित 2 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो विशेष योग्यजन होते हुए भी उत्कृष्ट कार्य कर अपनी उपलब्धियों के लिए अन्य विशेष योग्यजनों के लिए उदाहरण साबित हुए जैसे सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रोल मॉडल एवं अन्य सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विशेष योग्यजन पुरस्कार आवेदन के पात्र है। इसी प्रकार विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय, एजेंसियों अपने किए गए उत्कृष्ट कार्यो का विवरण प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते है।
योजना के लिए पात्रता, शर्ते एवं वांछित दस्तावेज:- आवेदन अपनी श्रेणी में निर्धारित प्रारूप में दिव्यांगता दर्शाता एक फोटोग्राफ व 40 प्रतिशत से अधिक का दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आवेदक द्वारा अर्जित की गई विशेष उपलब्धि मय दस्तावेज, स्वयंसेवी संस्था की स्थिति में नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट एवं आवेदक का फोटो युक्त व स्थायी पते का कोई पहचान पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
इच्छुक आवेदक उक्त पुरस्कारों के लिए दिशा-निर्देश व आवेदन का प्रारूप वेबसाईट http://dsap.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर में 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।