Sawai Madhopur : 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा समाज कल्याण सप्ताह

Sawai Madhopur : 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा समाज कल्याण सप्ताह

सवाई माधोपुर, 23 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह आयोजित होगा।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मीना आर्य ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ 1 अक्टूबर को होगा। इस दिन प्रातः 11ः30 बजे रूकमणी वृद्धाश्रम रीको एरिया खेरदा सवाई माधोपुर में होगा। इस मौके पर वृद्धजनों का सम्मान एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रातः 8ः30 बजे गुलाब बाग सीमेन्ट फैक्ट्री में महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रातः 11 बजे उप स्वास्थ्य केन्द्र आईएचएस कॉलोनी सवाई माधोपुर में अनुसूचित जाति की बस्ती में चिकित्सा जांच एवं समस्याओं पर विचार गोष्ठी।
इसी तरह 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जिला कारागृह सवाई माधोपुर में अपराधी सुधार दिवस मनाया जाएगा। 4 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, त्रिनेत्र बालगृह आलनपुर में बाल दिवस का आयोजन होगा। 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर में महिला कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय स्वच्छकार छात्रावास खैरदा में जन चेतना दिवस का आयोजन होगा तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा।