Sawai Madhopur : पशुओं में लम्पी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग कर रहा निरन्तर प्रयास

Sawai Madhopur : पशुओं में लम्पी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग कर रहा निरन्तर प्रयास

सवाई माधोपुर, 23 सितम्बर। जिला मोबाईल यूनिट प्रभारी डॉ. राजेश रोशन द्वारा ग्राम दहलोद में टीम भेजकर रोग ग्रसित गौवंशो का उपचार करवाया गया एवं ग्राम की 50 गायों का सर्वे किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीएल गुप्ता ने बताया कि सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के पंचमुखी बालाजी हाउसिंग बोर्ड के सामने, नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा बनाए गए आईसोलेशन वार्ड की कार्य व्यवस्था एवं गौवंश उपचार के लिए पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजली गंगवाल मोबाईल नम्बर 8946980325, पशुधन सहायक विनोद कुमार 9549410709, पशुधन सहायक कमलेश मीना 9460914333 एवं नगर परिषद् वाहन चालक वीरू कुमार 9829992055 को नियुक्त किया है।
डॉ. सुनील बारेठ द्वारा जिले के सभी नोडल प्रभारियो से विडियों कॉन्फ्रेन्स पर लम्पी स्कीन रोग प्रभावित क्षेत्रो की जानकारी ली गई। नोडल सवाई माधोपुर, वजीरपुर, बामनवास में नये रोग ग्रस्त गौवंश की संख्या में कमी होना बताया है। वहीं नोडल मलारना डूंगर, चकेरी, खण्डार मे रोग ग्रस्त गायों के नये केसो मे बढोतरी होना बताया। लेकिन नये केस आने की दर कम होना पाया है। नोडल मलारना डूंगर ने अवगत कराया कि ग्राम मलारना चौड बनाये गये आईसोलेशन वार्ड से रोग ग्रस्त गायों को ग्रामवासियों द्वारा निकाल दिया गया है। इस संदर्भ में मलारना चौड सरपंच से सहयोग की अपील की गई।
जिले में 22 सितम्बर को कुल 402 गौवंश रोग ग्रस्त मिली जिनमे सभी का समुचित उपचार किया गय। जिले मे 339 गौवंश रोग मुक्त हुए एवं 43 गायो की मृत्यु हुई।
विधायक कोष एवं दानदाताओं द्वारा दी गई सहायता राशि लगभग 20 लाख की दवाईयॉ लम्पी स्कीन के रोग के रोकथाम हेतु क्रय कर रोग ग्रस्त पशुओ के उपचार हेतु पशु चिकित्सा संस्थाओ को वितरित की जा रही है।