Sawai Madhopur : एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में तुरंत प्रभाव से हो कार्यवाही

सवाई माधोपुर, 2 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशानुसार किए गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
एससी आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति वर्ग को राज्य सरकार की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलवाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में दर्ज प्रकरणों में प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा को दिए। उन्होंने इसके साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों को अनुसूचित जाति के व्यक्ति द्वारा दर्ज प्राथमिकी के साथ ही धारा 164 के अनुसार ब्यान लेने तथा उसकी वीडियोग्राफी कराने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर किए जाने वाले अत्याचार एवं अपराधों का तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए ताकि उनके साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगे। उन्होंने जिला अस्पताल तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने तथा उनकी कमियों को उजागर कर उनमें सुधार लाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा   को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण प्रकरणों का बैंको द्वारा संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने राजीविका के समूहों की कार्यकारणी में एससीवर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने अनुसूचित जाति की खातेदार की भूमि पर नॉन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे व राजस्थान काश्तकारी अनिधनियम की धारा 183 बी.सी. में दर्ज मामलों की समीक्षा भी की। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, रसद, उद्योग, श्रम, बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्याे की समीक्षा की।
ऑपरेशन समानता की प्रगति पर चर्चा:- अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने ऑपरेशन समानता की प्रगति रिपोर्ट और नवाचारों पर चर्चा की एवं समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा, नगरी निकाय, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जाति के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए एक अभियान चलाकर जिले को सामाजिक समरसता की मिसाल बनाए।
समीक्षा बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल रामखिलाड़ी मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- 2 पीआरओ 1 से 3 बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा।
—000—
अतुल कुमार सक्सैना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वैन को किया रवाना
सवाई माधोपुर, 2 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सैना ने जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता व जिले के अधिवक्तागण उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि मोबाईल वैन को जिला न्यायालय परिसर से ग्राम पंचायत सिणौली, सुनारी, बन्धा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भगवतगढ, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत जौली, क्यावड से होते हुए खेरदा पुलिया तक ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन द्वारा आमजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी, बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा इन्हें रोकने के कानूनी उपायों एवं दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी, निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर, 2022 एवं नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी योजनाआंे इत्यादि की जानकारी दी गई एवं लोगों को कानूनी जागरूकता के पम्पलेट्स का वितरण किया गया।
फोटो कैप्शन:- 2 पीआरओ 4 मोबाईल वैन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना करते हुए।
—000—