Sawai Madhopur : राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम व द्वितीय चरण की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 21 नवम्बर। राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम व द्वितीय चरण की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी लाईन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में योजना में सम्पादित जल संग्रहण कार्यो की समीक्षा की गई। अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत सभी विभागों के 1 हजार 789 कार्यो के विरूद्ध 1 हजार 567 कार्य पूर्ण होना बताया गया।
जिला कलक्टर ने शेष रहे कार्यो को अविलम्ब पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। विभागों यथा जलग्रहण, पंचायतीराज द्वारा सम्पादित कार्यो के विरूद्ध पूर्णता प्रमाण-पत्र समय पर जारी नहीं करने पर गहरी नाराजगी जताई एवं सहायक अभियन्ता पंचायतीराज पंचायत समिति खण्डार एवं सहायक अभियन्ता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत समयबद्ध कार्यो की प्लानिंग व विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाने के लिए निर्देश गए गए।
जिला कलक्टर ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जीआईएस बेस्ड कार्यो का चयन आधारित तकनीकी से रिच टू बैली अप्रोच को ध्यान में रखते हुए किया जाए एवं मनरेगा निष्पादन होने योग्य व्यक्तिगत कार्यो को अभिसरण द्वारा करवाया जाने तथा राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत न्यूनतम 25 प्रतिशत कार्य मनरेगा मद में अभिसरण करके डीपीआर में लिया जाए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा बड़े संग्रहण ढांचे लेने के निर्देश दिए जिससे सिंचाई बाबत् पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर फसलों का क्षेत्रफल व उत्पादन को बढ़ाया जा सकें।
फोटो कैप्शन:- 21 पीआरओ 1 एवं 2 बैठक को सम्बोधित करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
—000—
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया अगरबत्ती व धुपबत्ती
निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण
सवाई माधोपुर, 21 नवम्बर। बैंक ऑफ बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम सेवती खुर्द में राजीविका समुह की महिलाओं को अगरबत्ती व धुपबत्ती निर्माण का दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को सवाई माधोपुर संस्थान में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने रोजगार को शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं की जानाकरी प्रदान की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्य को महिलाएं अपने रोजगार का जरीया बनाकर आत्मनिर्भर बन सकती है।
संस्थान के निदेशक रूपचन्द मीना ने संस्थान में चलाए जाने वाले विभिन्न रोजगारोन्मुखी निःशुल्क  प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारें में बताया। इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं ने भी अगरबत्ती निर्माण कार्य को अपने हाथ का हुनर बनाकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशक लोकेश जांगिड, राजेन्द्र कुमार बैरवा, कार्यालय सहायक मनराज माली, निरमा चौधरी ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया।
—000—
लाभार्थियों को मिला पक्का घर, झलके खुशी के आंसू
सवाई माधोपुर, 21 नवम्बर। सवाई माधोपुर जिले की समस्त सातों ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवास दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया की जिले भर में सरकार द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों मे आवास दिवस के अवसर पर विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों को नूतन गृह प्रवेश करवाया गया। जो लाभार्थी कच्चे मकान में रहते थे अब वे पक्का मकान पाकर खुश है। पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा की ग्राम पंचायत महापुरा के ग्राम पीपलिया निवासी सीता पत्नी हजारी बैरवा के खुशी के आंसू उस वक्त निकल पड़े जब उसने अपने परिवार के साथ आवास योजना से निर्मित नए मकान में प्रवेश किया। लाभार्थी ने कहा कि वह पहले कच्चे मकान में रहती थी लेकिन सरकार की योजनाओं से उसे अब पक्का घर मिल गया है।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी निरंजन जोशी, रोजगार सहायक सुरेश मीणा, राजाराम चौपड़ा सहित पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 21 पीआरओ 3 आवास योजना के लाभार्थी गृह प्रवेश करते हुए।
—000—
आजादी का अमृत महोत्सव एवं 8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर
तीन दिवसीय प्रदर्शनी 24 से 26 नवम्बर तक
सवाई माधोपुर, 21 नवम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं 8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतिदिन ज्ञानवर्द्धक मौखिक प्रश्नोत्तरी, फैन्सी ड्रेस, निबंध, पेन्टिंग, मेहन्दी इत्यादि प्रतियोगिताएं 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर के कार्यक्रम प्रभारी नेमी चन्द मीना ने यह जानकारी दी।
—000—