SawaiMadhopur: अब 26 दिसम्बर से लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

अब 26 दिसम्बर से लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

सवाई माधोपुर, 22 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि 26 दिसम्बर को पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत शेषा में दोपहर पूर्व एवं तारनपुर में दोपहर बाद, खण्डार की खण्डेवला में दोपहर पूर्व एवं मेईकलां में दोपहर बाद, चौथ का बरवाड़ा की आदलवाड़ा कलां में दोपहर पूर्व एवं जौंला में दोपहर बाद, बौंली की कोलाडा में दोपहर पूर्व एवं थड़ौली में दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 27 दिसम्बर को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सेलू में दोपहर पूर्व एवं गोगोर में दोपहर बाद, खण्डार की गण्ड़ावर में दोपहर पूर्व एवं गोठड़ा में दोपहर बाद, चौथ का बरवाड़ा की डेकवा में दोपहर पूर्व एवं कुस्तला में दोपहर बाद, बौंली की बपूई में दोपहर पूर्व एवं लाखनपुर में दोपहर बाद तथा 28 दिसम्बर को पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत कहार उर्फ बड़ागांव में दोपहर पूर्व एवं गम्भीरा में दोपहर बाद, खण्डार की अनियाला में दोपहर पूर्व एवं बरनावदा में दोपहर बाद, चौथ का बरवाड़ा की मुई में दोपहर पूर्व एवं रवांजना डूंगर में दोपहर बाद, बौंली की मोरन में दोपहर पूर्व एवं बोरदा दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश-वज़ीरपुर

इसी प्रकार 29 दिसम्बर को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत करमोदा में दोपहर पूर्व एवं दोंदरी में दोपहर बाद, खण्डार की अक्षयगढ़ा में दोपहर पूर्व एवं सिंगोरकलां में दोपहर बाद, चौथ का बरवाड़ा की रवांजना चौड़ा में दोपहर पूर्व एवं खिजूरी में दोपहर बाद, बौंली की मित्रपुरा में दोपहर पूर्व एवं उदगांव में दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   जिला प्रभारी मंत्री करेगें जनसुनवाई

—000—