Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण,अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण,अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण,अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
सवाई माधोपुर, 9 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत पढ़ाना एवं जड़ावता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र वंचित व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को योजनावार पात्र लोगों का कैंप से पूर्व ही चिन्हीकरण के निर्देश दिए ताकि कैंप के दिन अधिक से अधिक लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने स्वयं मौजूद रहकर कैंप में उपस्थित सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। नैचुरल फार्मिंग के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी क्षमता के अनुसार संवेदनशीलता एवं निष्ठा के साथ आमजन के हितार्थ कार्य करें। हमारे आचरण एवं वाणी से कोई भी व्यक्ति आहत न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे आगामी शिविरों में उनके विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविरों से पूर्व ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर सर्वे कराकर योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का चिन्हिकरण करवाकर कैम्प के दौरान उन्हें लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आमजन को महत्व देते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं एवं सरकार की योजनाओं से लाभांवित करवायेंगे तो निश्चित तौर पर हमारा जिला राज्य के अग्रणी पांच जिलों में अवश्य स्थान हासिल कर पायेगा।
इस दौरान एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, एसीबीईओ राम प्रसाद शर्मा, सरपंच सहित सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।