Sawai Madhopur: 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

Sawai Madhopur: 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
सवाई माधोपुर, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस “वोट जैसा कोई नहीं और वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर 25 जनवरी को जिला स्तर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन, सवाई माधोपुर के हॉल में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 92 सवाई माधोपुर का विधानसभा स्तरीय समारोह भी जिला स्तरीय समारोह में समाहित रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के शेष तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय संबंधित मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों अन्य शैक्षणिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में भी समारोह का आयोजन कर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के 10 बूथ लेवल अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय समारोह आयोजन के लिए एसडीएम सवाई माधोपुर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नियुक्त कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही उन्होंने को आयोजन स्थल पर टेबिल, कुर्सी, माईक, जलपान, फोटोग्राफी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी एसडीएम सवाई माधोपुर को प्रदान किए।
समारोह में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक सुरक्षा संस्थाओं, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। महिलाओं, विशेष योग्यजन, आदिवासी समुदाय, घुमन्तु, बैघर परिवार, तृतीय लिंग, सेवानियोजित मतदाता तथा युवा मतदाताओं को भी समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।