SawaiMadhopur: मदरसा परिणाम उन्नयन परीक्षा 2023-24 का हुआ आयोजन

SawaiMadhopur: मदरसा परिणाम उन्नयन परीक्षा 2023-24 का हुआ आयोजन

सवाई माधोपुर । जिले में संचालित मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में सुधार के मद्देनजर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिला मुख्यालय पर संचालित 16 मदरसों में कक्षा 3 से 8 तक अध्ययनरत 711 विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए मदरसा परिणाम उन्नयन परीक्षा 2023-24 का आयोजन 3 फरवरी एवं 5 फरवरी, 2024 को 3 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि परीक्षा का मदरसावार, कक्षावार, विद्यार्थीवार परिणाम 22 फरवरी, 2024 को मदरसा अंजुमन इस्लामिया सवाई माधोपुर में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित, शिक्षा क्षेत्र से जुडे प्रतिनिधियों के साथ मदरसों की कमेटियों एवं मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के बीच प्रसारित किया गया। इस दौरान प्रत्येक कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र को उनके माता पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उच्च अंक प्राप्त करने वाले मदरसों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।