Sawai madhopur: अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन एवं विपणन

Sawai madhopur: अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन एवं विपणन

सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम में परिसर में 28 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक पांच दिवसीय अमृता हाट-2024 का आयोजन किया जा रहा है।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि अमृता हाट के दूसरे दिन, 29 मार्च को महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में माही ने प्रथम, प्रियंका महावर ने द्वितीय एवं प्रियंका सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मनजीत ने प्रथम, शीलाराय ने द्वितीय एवं असीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता में ज्योति नामा ने प्रथम, पायल ने द्वितीय एवं दामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट के तीसरे दिन, 1 मार्च को महिलाओं व बालिकाओं के साथ चित्रकला, मेहंदी एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जा रहा है। जिसमें आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियाँ, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियाँ, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, अचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा रहे है।