Bamanwas: शिक्षको की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठन करने एवं अन्य मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन- बामनवास

शिक्षको की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठन करने एवं अन्य मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
बामनवास l बी.एड.एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड. संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के पदाधिकारियों तथा प्रशिक्षित शिक्षको एवं प्रशिक्षण ले रहे भावी शिक्षको की सहमति और संघ के संरक्षको के सुझावो के आधार पर बनाये गये 7 सूत्रीय मांग पत्र की मांगो का निस्तारण करवाने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा कैबिनेट मंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर रतनलाल योगी को संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा और संघ की ज्वलंत समस्याओ का जल्द समाधान करने की गुहार लगायी l
संघ के मांग पत्र प्रमुख बिन्दु निम्न है –
1.स्कूल व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक और अन्य शिक्षक प्रतियोगी परीक्षाओं की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए l
2. राजस्थान के युवाओं को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहरी राज्यों के अभ्यार्थियों का कोटा न्यूनतम किया जाए l
3. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध अबाधरूप से पूर्ण करने तथा परीक्षा आयोजन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जावे l
4. भविष्य मे आयोजित होने वाली राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बायोमेट्रिक के साथ विडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाई जाए l
5. राजस्थान मे विगत माहिनों मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), एसआई, जेईएन, लाईब्रेरियन और आरएएस मे हुई कथित धांधलियो और घोटालो एवं पेपर लीक की तुरन्त प्रभाव से सी. बी.आई जाँच करवायी जाए l
6. नकल माफिया या नकल गिरोह अथवा परीक्षा एजेन्सी और सरकारी कर्मचारी और गैर सरकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए जिसमे आरोपी को कम से कम 10 वर्ष की कठोर सजा हो और अपराध को गैर जमानती श्रेणी मे रखते हुए उसकी सम्पूर्ण चल व अचल सम्पत्ति को जप्त किया जाए l यदि किसी संस्थान की नकल कराने अथवा पेपर लीक करने मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्तता पाई जाती है तो उस संस्थान की मान्यता स्थाई रूप से रद्द की जावे l
7. प्रशिक्षित शिक्षको एवं प्रशिक्षण ले रहे भावी शिक्षको की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया जावे l
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि अगर प्रशिक्षित शिक्षकों एवं प्रशिक्षण ले रहे भावी शिक्षकों की मांगो का निस्तारण नही किया गया तो संघ को मजबूरन आन्दोलन की रूप रेखा बनाकर आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा l आन्दोलन के कारण आमजन को जो असुविधा उत्पन्न होगी जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी l
इस अवसर पर अमित जैन, महेन्द्र महावर ,रामदयाल वैष्णव आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे l

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : जेबकतरे को रंगे हाथों धरदबोचा - बयाना

आपका स्नेहांकीत
जिनेन्द्र जैन
(7877735999)
अध्यक्ष
बी.एड.एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड. संघ