विरोध प्रदर्शन किसानों ने सहकारी बैंक पर किया हंगामा – Bouli

भूमि नीलामी के आदेशों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किसानों ने सहकारी बैंक पर किया हंगामा

बौली : राज्य सरकार द्वारा भूमि नीलामी को स्थगित करने की घोषणा के बावजूद आज के दिन हेतू नीलामी के जारी किए गए आदेशों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।जौलंदा सरपंच विजेन्द्र सिंह व किसान सभा के जिलाध्यक्ष कांजीलाल मीना के नेतृत्व में आज पीड़ित परिवार के साथ दर्जनो किसान सहकारी बैंक पहुंचे और बैंक प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।साथ ही पीड़ित परिवार ने आत्महत्या करने की भी धमकी दी।

दरअसल पूरा मामला ग्राम पंचायत जौलंदा के महेश्वरा गाँव का है।किसान राधेश्याम नायक ने 18 मार्च 2004 को ट्रेक्टर के लिए 2 लाख 52 हजार का ऋण लिया था।इसी दौरान 12 दिसंबर 2006 को किसान की मौत हो गयी।जिसके बाद बैंक प्रशासन की ओर से उसके वारिसान कमलेश,प्रहलाद,राधेश्याम,रामकेश,सीताराम व सावित्रि पर 8 लाख 54 हजार पांच सौ रूपये का बकाया निकालते हुए उनकी 3.6 हैक्टेयर भूमि को दिनांक 17 जनवरी 2022 में नीलामी करने के नोटिस जारी किए गए।नीलामी न हो पाने के बाद 7 फरवरी को दोबारा 1 लाख 8 हजार रूपये प्रति बीघा न्यनतम डीएलसी दर पर भूमि नीलामी को लेकर नीलामी इश्तिहार पंचायत भवन पर चस्पा किए गये।
मामले को लेकर परिवार के लोग जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बौंली के सहकारी बैंक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा भूमि नीलामी स्थगन की घोषणा के बावजूद बैंक प्रशासन की कार्रवाई अनुचित है एसे में प्रदर्शनकारियों ने बैंक कार्यालय पर मौजूद कर्मिकों को जमकर खरी खोटी सुनाई।हैरानी की बात यह है कि नियमानुसार ऋण लेने वाले व्यक्ति की मौत के बाद ब्याज दर शून्य हो जाती है लेकिन ऋणी किसान की मौत के 15 वर्ष बाद भी ब्याज दर बढती रही।
बैंक में मौजूद नीलामी अधिकारी रमेश चंद शर्मा ने बताया कि मामले में बैंक प्रशासन की कोई गलती नहीं है और सरकारी आदेश डीएम कार्यालय पर आते हैं एसे में विभागीय आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें :   ट्रेन की चपेट में युवक की मौत,शव रेलवे लाइन पर मिला-गंगापुर सिटी

बहरहाल ऋणी परिवार को नीलामी स्थगन करने के आदेश बैंक प्रशासन ने दिए हैं साथ ही किसान का मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर ब्याज दर संशोधित करने व नियमानुसार रियायत करने का आश्वासन दिया है।