Sawai Madhopur : कलक्टर की अभिनव पहल, “बदलेगा माधोपुर”

कलक्टर की अभिनव पहल, “बदलेगा माधोपुर”
जिला कलक्टर ने गणेशधाम पर श्रमदान कर लोगो को किया जागरूक
शहर को क्लीन सिटी बनाने पर विशेष जोर
सवाई माधोपुर,  सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय को क्लीन सिटी बनाने के लिये जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत गणेशधाम से शेरपुर हैलिपेड तक श्रमदान कर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये लोगो को जागरूक किया। कलक्टर सुरेश कुमार ओला प्रतिदिन सवाई माधेापुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये सफाई कार्यो का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पुलिस के जवान, सिविल डिफेन्स की टीम, नगर परिषद के कार्मिक, सफाई कर्मी, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जिला कलक्टर की अभिनव पहल “बदलेगा माधोपुर” अभियान को सफल बनाने के लिये दस-दस मीटर के एरिये में अलग-अगल टीम बनाकर सफाई कार्य कर श्रमदान किया। इस दौरान रोड़ के दोनो ओर फैली गंदगी, वन क्षेत्र में पड़ी पॉलिथीन, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक व कांच की बोतले, कंटीले झाड़, चाय व पानी के डिस्पोटल, तम्बाकू के पाउचों को नगर परिषद द्वारा संचालित ओटो टीपर गाड़ी में डालकर डिस्पोजल किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई कार्य करने से रणथम्भौर का स्वरूप निखरेगा और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने गंदगी करने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करने के लिये अधिकारियो निर्देशित किया। सभी होटल संचालकों को अपने आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्थाओं में सुधार करने एवं प्रतिष्ठानों का सौन्दर्यकरण करवाने की समझाइश की।
जिला कलक्टर ओला ने गणेश धाम पर सफाई कार्यो में सहयोग करने वाले सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगे भी सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिये इसी तरह कार्य किया जायेगा। उन्होंने रणथम्भौर टाईगर रिजर्व एवं सवाई माधोपुर शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिये कड़ी मेहनत से कार्य करने की बात कही। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सहित अन्य उपस्थितजन को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
इस दौरान उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना महेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक जयराम पाण्डेय, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद सवाई माधेापुर गर्जेन्द्र सिंह, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र हर्षित खण्डेलवाल, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।