रणथंभौर में टाइगर रेस्क्यू सेंटर बनवाने के लिए सांसद जसकौर मीना ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

रणथंभौर में टाइगर रेस्क्यू सेंटर बनवाने के लिए सांसद जसकौर मीना ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

रणथंभौर में टाइगर रेस्क्यू सेंटर बनवाने के लिए सांसद जसकौर मीना ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंन्द्र यादव को पत्र लिखते हुए अवगत करवाया है कि रणथम्भौर बाद्य परियोजना सवाई माधोपुर विश्वप्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है और यहां बाघों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है।
सांसद जसकौर मीना ने कहा कि राष्ट्रीय पार्क के अनुसार वन्यजीवों की चिकित्सा एवं रेस्क्यू के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त टाइगर रेस्क्यू सेन्टर स्वीकृत होने से वन्यजीवों की चिकित्सा, बीमारियों का निदान एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रित किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वन्यजीव जैसे भालू, पैंथर, हिरन, सांभर, लंगूर, प्रवासी पक्षी सहित बाघों को आधुनिक चिकित्सा युक्त संस्थान मिलने से महत्वपूर्ण जूनोटिक बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा जिससे मानव, वन्य पशु एवं पर्यावरण स्वस्थ्य रहने से रणथम्भौर का पर्यटन व्यवसाय और वन्यजीवों का स्वास्थ्य संवर्धन हो सकेगा।