Malarna : ग्राम पंचायत कुण्डली नदी के पंचायत कार्यालय के लिए भूमि आवंटन से जुड़ा मामला

पंचायत समिति मलारना डूंगर की नव सृजित ग्राम पंचायत कुण्डली नदी के पंचायत कार्यालय के लिए भूमि आवंटन से जुड़ा मामला। विकास अधिकारी दीपचंद नागर ने पंच पटेलो के साथ देखा मौका।

पंचायत समिति मलारना डूंगर की नवसृजित ग्राम पंचायत कुंडली नदी में कार्यालय भवन के स्थान को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी दीपचंद नागर ने पंच पटेलो के साथ पंचायत कार्यालय के लिए नवीन स्थान का मौका देखा। अब जल्द ही कुंडली नदी ग्राम पंचायत कार्यालय भवन भी बनकर तैयार होगा। विधायक दानिश अबरार जल्द ही कार्यालय भवन का शिलान्यास कर सकते है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुंडली नदी भवन के लिए पूर्व में पुराने गांव के बाहर भूमि आवंटित हुआ थी। पंच पटेलो ने पुराने गांव में ही पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग के साथ गांव के बाहर हुए भूमि आवंटन का विरोध कर दिया था। इस मामले में प्रधान देवपाल मीना के हस्तक्षेप के बाद पुराने गांव के बीच ही पंचायत भवन बनाने पर दोनों पक्षो में सहमति बनी है। खण्ड विकास अधिकारी ने पुराने गांव में आवंटित भूमि का मौका देखने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करने का अस्वाशन दिया।