Sawai Madhopur : पौने दो सौ करोड़ से होगा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास

Sawai Madhopur : पौने दो सौ करोड़ से होगा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास
सवाई माधोपुर 4 मार्च। बजट बहस के दौरान सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार की मांग पर विधानसभा क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्यो के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 184.4 करोड रुपए के कार्यो की घोषणा किए जाने पर विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।विधायक अबरार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जनजाति के बालकों के लिए 15 करोड की लागत से छात्रावास का निर्माण, जिला मुख्यालय नवीन कृषि महाविद्यालय स्वीकृत, 125 करोड की लागत से कोतवाली से राजबाग लटिया नाले की एक तरफ सुरक्षा दीवार मय सीसी सडक निर्माण के साथ वॉकिंग ट्रेक व पार्क निर्माण, 28.40 करोड की लागत से लोरवाडा से महेशरा वाया दोबडा खुर्द तक सडक निर्माण कार्य व बनास नदी पर वेंटेड काजवे निर्माण, 1 करोड की लागत से हम्मीर सर्किल का सौदर्यकरण, 5 करोड की लागत से जिला मुख्यालय पर राव हम्मीर की स्मृति में हम्मीर पेनोरमा का निर्माण, 10 करोड की लागत से मुख्यालय पर नाले पर एनीकट निर्माण, मुख्यालय पर ग्रामीण हाट एवं सुविधा केंद्र की स्थापना की मांग को बजट में शामिल किया है।
विधायक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर वर्षो की कृषि संकाय शहीद केप्टन राजकीय महाविद्यालय भवन में ही संचालित हो रही है। अलग से महाविद्यालय भवन नहीं होने से कृषि संकाय के छात्र काफी समय से कृषि महाविद्यालय की मांग कर रहे थे। छात्रों की इस मांग को देखते हुए इसे मुख्यमंत्री ने बजट में शामिल करते हुए जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर दी। इससे विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।