Sawai Madhopur : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मा रक्षा की दी ट्रेनिंग

Sawai Madhopur : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मा रक्षा की दी ट्रेनिंग

सवाई माधोपुर, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर जिला पुलिस की ओर से आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सवाई माधोपुर मुख्यालय पर कार्यरत कामकाजी महिलाओं के अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कार्मिकों ने शिरकत की। जहां विशेष रूप से जिला पुलिस, वन विभाग, आशा सहयोगिनी, शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई शारीरिक शिक्षिकाएं शामिल हुई। शिविर में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर महीला कानी ममता व उर्मिला द्वारा सिखाए गए। इसके अलावा महिलाओं के आत्म सम्मान तथा स्वाभिमान की रक्षा के लिए कानून की विस्तृत जानकारियां भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाएं इस अवसर पर बेहद उत्साहित दिखाई दी।
आत्मरक्षा शिविर के उपरांत सभी प्रतिभागियों को रणथंभौर नेशनल पार्क का निशुल्क रूप से भ्रमण भी करवाया गया। नेशनल पार्क भ्रमण के दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां देख वे बेहद अभिभूत हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र दानोदिया के नेतृत्व में समूचे कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। इस मौके पर डीवाईएसपी कृष्णा सामरिया, सर्किल इन्सपेक्टर कुसुमलता व चंचल शर्मा एवं उप निरीक्षक टीनू सोगरवाल आदि उपस्थित रहे।