राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने तीन दिन के निजी दौरे पर 13 मार्च को रणथंभौर पहुचेंगे

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने तीन दिन के निजी दौरे पर 13 मार्च को रणथंभौर पहुचेंगे। इस दौरान बे रणथंभौर में टाइगर सफाई भी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र अपने निजी दौरे पर 13 मार्च से 15 मार्च तक सवाई माधोपुर रहेंगे। वे जयपुर से सड़क मार्ग से दोपहर 2 बजे सवाई माधोपुर के लिए रवाना होंगे। वह जयपुर से वाया टोंक होकर सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस टोंक में रुकेंगे। 15 मिनट विश्राम करने के बाद राज्यपाल 3 बजकर 45 मिनट पर वह टोंक से रवाना होकर 5 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। बताया गया है कि 14 मार्च को वे सुबह 10.30 बजे लोकल विजिट करेंगे। दोपहर 12 बजे वे वापस होटल नाहरगढ़ पहुंचेगे। दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वे वनाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। 3 बजकर 40 मिनट पर रणथंभौर में टाइगर सफारी करेंगे। इस दौरान बे रणथंभौर में वन्यजीवो को अठखेलियां करते हुए भी देखेंगे। राज्यपाल 15 मार्च को सुबह सड़क मार्ग से होटल नाहरगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होंगे।