Sawai Madhopur : संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया माॅडल स्कूल का औचक निरीक्षण

Sawai Madhopur : संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया माॅडल स्कूल का औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर 10 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सूरवाल, सवाई माधोपुर में 10 मार्च गुरूवार को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भरतपुर संभाग रामकेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर नाथू लाल खटीक, कार्यक्रम अधिकारी समसा सवाई माधोपुर साबिर खान व अलीमुद्दीन खान ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विशेष रुप से कक्षा 8वी तथा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का शैक्षणिक स्तर जांचा गया। विद्यालय में प्रारंभ की गई पोषाहार व्यवस्था को जाँच कर विद्यालय की व्यवस्थाओ को बेहतर बताया। कक्षा 11वीं व 12वीं के केमिस्ट्री व फिजिक्स लैब में करवाये जा रहे प्रैक्टिकल्स का निरीक्षण भी किया। व्यवस्थाओं को अनुकूल बताते हुए बालकों को और अधिक मेहनत करने का सलाह दी। विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है इस संदर्भ में नामांकन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू, व्याख्याता पवन कुमार शर्मा, ताराचंद मीना, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, सुरेश कुमार बैरवा, वरिष्ठ अध्यापक सीपी वर्मा, बबलू मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रूप नारायण मीणा, अब्दुल कलाम आजाद, दुर्गेश पांडे, बबलू मीणा, रजनीश बैरवा, राजाराम मीना, राममूर्ति राव, पीयूष आदि मौजूद रहे।