Sawai Madhopur : सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वाले सावधान, तीसरी आंख रखेगी नजर

Sawai Madhopur : सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वाले सावधान, तीसरी

आंख रखेगी नजर

शहर को गंदा करने वालो से जुर्माना वसूलने के निर्देश
सवाई माधोपुर, 16 मार्च। जिला प्रशासन, नगर परिषद, यूआईटी एवं वन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर चलाये जा रहे “बदलेगा माधोपुर” “चमकेगा माधोपुर” महाअभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन के साथ-साथ अब तीसरी आंख की भी नजर रहेगी।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार की शाम को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभय कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर जिला मुख्यालय पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी अभय कमाण्ड को दिये।
जिला कलक्टर ओला ने अभय कमाण्ड के प्रभारी अधिकारी को शहर में चौराहो एवं मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों, सड़को, नालो एवं मार्गो पर कचरा डालने वाले थड़ी, ठेलो, दुकानदारों सहित अन्य लोगो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। साथ ही नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज को सीसीटीवी की मदद से कचरा फैलाने वालों की पहचान कर उचित कार्यवाही कर जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, नगर परिषद एईएन नीलम कोठारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।