Sawai Madhopur : मस्टररोल पर कार्य कर रहे मजदूर पर टाइगर ने बोला हमला, मजदूर हुआ बुरी तरह जख्मी।

Sawai Madhopur : मस्टररोल पर कार्य कर रहे मजदूर पर टाइगर ने बोला हमला,

मजदूर हुआ बुरी तरह जख्मी।

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज से सटे गिलाई सागर वन चौकी के पास मंगलवार को अचानक से एक टाइगर ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। खंडार रेंज के गीलाई सागर चौकी के पास मनरेगा के तहत मस्टररोल कार्य चल रहा था जहाँ मजदूर कार्य कर रहे थे ।

इसी दरमियान झाड़ी की ओट में छुपे हुए एक टाइगर ने अचानक से एक मजदूर पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर ही काम कर रहे अन्य मजदूरों ने हल्ला करके टाइगर को भगाया। गंभीर हालत में घायल को खंडार के अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :   Reet Exam : रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई से जाँच करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन Sawai Madhopur

घायल को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में लाने के पश्चात उसका चिकित्सा द्वारा त्वरित प्रभाव से उपचार किया गया। लेकिन घाव गहरे होने के चलते घायल को जयपुर रैफर कर दिया गया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे।

साथ ही खंडार रेंजर विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में टाइगर की ट्रेकिंग के लिए एक टीम भी तैनात की गई है। हालांकि अभी तक किस टाइगर द्वारा यह हमला किया गया इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस इलाके में तीन टाइगर का मूवमेंट है। बहरहाल विभाग की टीम मॉनिटरिंग में जुट गई है। घायल मजदूर खंडार निवासी विष्णु माली है। जिसे घायल अवस्था मे जयपुर रैफर कर दिया गया।