Gangapur City : 60 लाख रूपये की स्मैक और हथियार सहित 4 नशे के सौदागर गिरफ्तार।

Gangapur City : 60 लाख रूपये की स्मैक और हथियार सहित 4 नशे के सौदागर

गिरफ्तार।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सवाई माधोपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सवाईमाधोपुर जिले की गंगापुरसिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त कुख्यात तस्कर कृष्णा गुर्जर सहित नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार किए गए हैं

अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे लिप्त कुख्यात तस्कर कृष्णा गूर्जर सहित नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 60 लाख अवैध मादक पदार्थ स्मैक एव अफीम तथा हथियारों का जखीरा बरामद
स्मैक 1100 ग्राम, 400 ग्राम अफीम, 2 देशी कट्टा 315 बोर, 11 जीन्दा

कारतूस जप्त वाहन : एक बोलेरो जीप, एक थार जीप।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं तस्करी में लिप्त कुख्यात बदमाश कृष्णा गूर्जर एवं अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर स्मैक 1100 ग्राम, 400 ग्राम अफीम, 2 देशी कट्टा 315 बोर, 11 कारतूस व स्मैक पीने का औजार तथा एक बोलेरो, एक थार जीप, दो मोटर साईकिल को भी जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। ज्ञात्वय रहे जिला सवाई माधोपुर में अवैध मादक पदार्थ (स्मैक, अफीम, गांजा, भाग) का प्रचलन युवा पीढी में पिछले वर्षों में तेजी से बढ़ा है जिससे युवा पीढी अपराधों की ओर अग्रसर हो रही है।
मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मुख्य तस्कर जिनके द्वारा बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही थी ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार खींची, वृताधिकारी श्री मुनेश कुमार मीणा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने विशेष कार्य योजना बनाकर चिन्हित अपराधियों की निकटतम निगरानी रखना प्रारम्भ किया ।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur: हर लाभार्थी की बनेगी आभा आईडी, एक क्लिक पर मिलेगा मरीज का डेटा ऑनलाइन जनरेट होंगे 14 अंक, डॉक्टर्स की पर्चियों से संबंधित रिकॉर्ड भी रख सकेंगे, पूर्व बीमारियां जानने में मिलेगी मदद

गिरफ्तार अपराधियों का नाम पता : इन अपराधियों की निकटतम निगरानी के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी से निम्न तस्करों को गिरफ्तार
किया गया।

1) कृष्णा पुत्र चिरंजी गूर्जर उम्र 24 साल निवासी बाद कुनकटा थाना सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर । (आपराधिक रिकार्ड अपराधी के विरूद्व हत्या, हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट, अवैध हथियार रखने के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।)

यह भी पढ़ें :   पंचायत राज चुनाव की समर में पंचायत समिति व जिला परिषद प्रत्याशियों के पक्ष में सभापति ने किया प्रचार- प्रसार

2) पंकज पुत्र बाबूलाल जाति गूर्जर उम्र 20 साल निवासी थड़ी थाना सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर ( अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक प्रकरण पूर्व में दर्ज है)

3)सुरेन्द्र पुत्र शिवचरण जाति गूर्जर उम्र 20 निवासी बाढ़ कुनकटा खुर्द थाना सदर गगुपर सिटी ( दो प्रकरण अपहरण एवं गम्भीर मारपीट का दर्ज है)

4) प्रिसं उर्फ पृथ्वीराम पुत्र मनोज कुमार उम्र 20 साल निवासी सालोदा जिला सवाई माधोपुर ।

जप्त/बराम का विवरण
. स्मैक 1100 ग्राम
• 400 ग्राम अफीम
• 2 देशी कट्टा 315 बोर.
• 11 कारतूस
• वाहन एक बोलेरो, एक थार जीप।