Gangapur City : किसान के साथ 1 लाख 6 हजार रूपये की ठगी

Gangapur City : किसान के साथ 1 लाख 6 हजार रूपये की ठगी

राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में शहर में ठग एवं चोरी की बारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे आए दिन लोग ठग के शिकार हो रहे है। शनिवार को शहर के फव्वार चौक पर एक किसान से एक लाख 6 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है।पीडि़त किसान सपोटरा थाना क्षेत्र के जटवाड़ी गांव निवासी गिर्राज सिंह ने बताया कि वह गांव से शनिवार को नई अनाज मंडी स्थित सुदर्शन की दुकान पर सरसो बेच कर एक लाख 6 हजार रुपए की सरसो बेच कर यहां फव्वारा चौक के पास आया था। इस दौरान एक ठग ने उसकी शर्ट पर गंदगी लगा दी गई। बाद में उस ठग ने किसान से कहा कि बाबाआपकी शर्ट पर गंदगी लगी हुई है। इससे साफ कर लो। जब किसान पास की एक दुकान पर थैले में रखे एक लाख 6 हजार रुपए से भरा थेले को रखकर कमीज को उतारकर उसे धौने लगा।

यह भी पढ़ें :   आधार कार्ड बनाने को लेकर आमजन परेशान-खण्डार

इतने में ही उस ठग ने उसका थैला उठाकर भाग गया। बाद में जब किसान शर्ट में लगी गंदगी को साफ करने के बाद उसने थैले को देखा तो वहां थैला नहीं था। जबकि थैले में एक लाख 6 हजार रुपए थे। बाद में किसान रौने लगा। और इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।बाद में किसान उदेई मोड थाना गया तो उदेई मोड थाना पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया गया। साथ ही कहा कि यह एरिया कोतवाली थाने में आता है। किसान गिर्राज सिंह ने बताया कि बाद में कोतवाली थाना पुलिस में गया तो उन्होंने उदेई मोड थाना पुलिस का एरिया बताया गया। पीडि़त ने बताया कि दोनों थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया लेकिन उसकी रिपोर्ट तक नहीं होने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें :   Karauli : लूट के मामले में वांछित आरोपी पुलिस गिरफ्त में - टोडाभीम