Sawai Madhopur : अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन

Sawai Madhopur : अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर अतुल

कुमार सक्सैना ने अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया

सवाई माधोपुर | सवाई माधोपुर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सवाई माधोपुर) अतुल कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में मंगलवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, मोनेटरिंग कमेटी के अंतर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के क्रियाकलापों के संबंध में कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश के अवकाशागार में किया गया।
बैठक में न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर श्री एस.के. पाराशर, न्यायाधीश एमएसीटी श्री पंकज नरूका, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढाबी, न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय पल्लवी शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील विश्नोई, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री अशोक सेन, अति. जिला कलेक्टर श्री सूरज नेगी, लोक अभियोजक श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्री जगन्नाथ चौधरी उपस्थित रहे।
पीडित प्रतिकर के अन्तर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों में से 01 प्रार्थना पत्र में पोक्सो एक्ट अपराध में पीडित को 150000/-रूपये की राशि प्रतिकर के रूप में स्वीकृत की गई, इसी प्रकार विधिक सहायता के तहत प्रकरणों में पैरवी हेतु अधिवक्तागण की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया तथा विधिक सहायता के प्रकरणों में की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित की जाने गतिविधियों के सबंध में कार्ययोजना तैयार कर विचार-विमर्श किया गया।