Sawai Madhopur : वन और वन्य जीवो पर चित्रकला प्रतियोगिता

Sawai Madhopur : वन और वन्य जीवो पर चित्रकला प्रतियोगिता

सवाई माधोपुर 16 अप्रैल। किड्स फॉर टाइगर दा सेंचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत सेंचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खिलचीपुर में वन और वन्य जीवो पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने जल जंगल और वन्य जीव चीतल सांभर पेड़ पौधे व बाघ के चित्र बनाकर इनका संरक्षण करने के लिए संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय को वाइल्ड छत्तीसगढ़ पुस्तक दी गई व सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीवों का संरक्षण व बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्था के वॉलिंटियर हीरालाल मीणा कालूराम मीणा व विद्यालय स्टाफ सहित आदि मौजूद रहे।