Sawai Madhopur : चौथ का बरवाडा में आयोजित हुआ ब्लॉक मेला

Sawai Madhopur : चौथ का बरवाडा में आयोजित हुआ ब्लॉक मेला

प्रधान संपत पहाडिया ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नाम जुडवाने के लिए किया प्रेरित तंबाकू का सेवन ना करने की दिलाई शपथ
सवाई माधोपुर, 21 अप्रैल। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले सहित पूरे प्रदेश में हैल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 21 अप्रैल को चौथ का बरवाडा ब्लॉक में हैल्थ मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीना ने बताया कि यूनिवसर्ल हैल्थ कवरेज के विजन को साकार करने के लिए हैल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। हैल्थ मेला जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लगाए जा रहे है। 22 अप्रैल को मलारना डूंगर ब्लॉक, 23 अप्रैल को खंडार ब्लॉक व 25 अप्रैल को सवाई माधोपुर ब्लॉक में हैल्थ मेलों का आयोजन किया जाएगा।
मेले का शुभारंभ प्रधान संपत पहाडिया ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप मीना, बीपीएम मनोज गुप्ता, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कमर्चारी, आंगनवाडी कायर्कर्ता, आशा सहयोगिनी व आमजन मौजूद रहे।
चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं व कायर्क्रमों के बारे में सभी आमजन को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतगर्त 10 लाख तक का कैशलैस उपचार दिया जा रहा है। और जिन भी नागरिकों ने अभी तक इस योजना में अपना नाम नहीं जुडावाया है वे अपना नाम अवश्य जुडवाएं और योजना का लाभ उठाएं। जो भी परिवार निशुन्क श्रेणी में नहीं आते हैं वे मात्र सालाना 850 रूपये का प्रीमियम देकर बीमा करवा सकते हैं।
Sawai Madhopur : चौथ का बरवाडा में आयोजित हुआ ब्लॉक मेला
इस योजना के तहत जिन्होंने प्रीमियम देकर पहले गत वर्ष बीमा करवा रखा है वो 30 अप्रैल से पूर्व अपना पुनःपंजीकरण करवा लेवें। ताकि बीमा लगातार जारी रहे।
मेले मे अधिक से अधिक लोगों को ईसंजीवनी एप के माध्यम से टेलीकंसल्टेंसी के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सको से उपचार दिलवाया गया, गैर संचारी रोगों शुगर बीपी की स्क्रीनिंग कर सीबीएसी फ़ॉर भरे गए, डिजिटल हैल्थ आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, बेसिक हैल्थकेयर सुविधाएं प्रदान की गई। योग, मेडिटेशन वैलनेस एक्टिविटी आयोजित की गई, स्कूली बच्चों, विभागीय कामिर्कों व आमजन को योग करवाया गया।
जनरल मेडिसिन, मातृ – शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, आंख नाक गला रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, कुष्ठ रोग, टीबी उन्मूलन, मलेरिया, अंधता रोकथाम, तंबाकू नियंत्रण व काउंसलिंग, कैंसर, स्वच्छता, पोषण, एड्स, एसटीआई, आरटीआई काउंसलिंग, आयुवेर्दिक, यूनानी, होम्योपैथी संबंधी सभी उपचार की सुविधाएं प्रदान की गई।
मेले में उपस्थित सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कमर्चारियों, स्कूली बच्चों व आमजन को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई गई। साथ ही सभी को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी दी गई। साथ ही ऑडियो विजुअल, प्रचार प्रसार सामग्री, पेम्पलेट, फोल्डर्स वितरण के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।