Gangapur City : वार्ड नम्बर 8 छार्रा रोड पर चोरों ने बरदात को दिया अंजाम, पुलिस मौक़े पर पहुँचकर मौक़ा मुआयना किया।

Gangapur City : वार्ड नम्बर 8 छार्रा रोड पर चोरों ने बरदात को दिया अंजाम, पुलिस

मौक़े पर पहुँचकर मौक़ा मुआयना किया।

वर्तमान में पूरे गंगापुर सिटी शहर में चोर ग्रो सक्रीय है।आए दिन चोरी की बरदात को अंजाम दे रहे है।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 छार्रा रोड पर चोरों ने बरदात को अंजाम दिया।तुरंत प्रभाव से पुलिस को इसकी सूचना दी गई।पुलिस मौक़े पर पहुँचकर मौक़ा मुआयना किया।

पुलिस विभाग से पहुँचे एएसआई बच्चू सिंह को महेश गुर्जर ने बताया की सुबह क़रीब 3 बजे जब जागा तो मैंने देखा की कमरे के दरवाज़े पर लगा ताला टूटा हुआ था।और दरवाज़ा खुला हुआ था।मैंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा हुआ था।सामान बिखरे पड़े हुए थे।इसके बाद मैंने तुरंत परिवार के सदस्यों को जगाया।अलमारी में से चोरों ने एक सोने का गुलीबंद,एक चाँदी की कनकती 1kg बजनी,एक जोड़ी चाँदी के अडका-टडका,एक सोने का हार,एक सोने की चैन,एक सोने का जंतर,10 सिक्के चाँदी के,दो जोड़ी कड़ी 3 kg वज़नी चाँदी की,1 किलिप 250 g वज़नी चाँदी की,4 चाँदी की माला,4 चाँदी की अंगूठी व 155000/- रूपये नक़द दो भैंसों को बेचने पर मिले।यह जब सोना चाँदी का सामान व नक़द राशि को चोर चुराकर ले गए।

यह भी पढ़ें :   Karauli : तीन शातिर वाहन चोर चढे पुलिस के हत्थे चोरी की बोलेरो बरामद - सपोटरा 

शाम क़रीब 4 बजे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,ज़िला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,आरसी गुर्जर महुकलाँ घटना स्थल पहुँचे।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पुलिस विभाग अधिकारीयो से दूरभाष पर वार्ता कर रोष व्यक्त करते हुए गहरी चिंता ज़ाहिर की।जिस प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया जा रहा है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है की लाइयन ओर्डर पूर्ण तरीक़े से ख़राब हो चुका है।पुलिस के नाक नीचे से चोर चोरी को अंजाम दे रहे है।पुलिस महकमा हाथ पर हाथ दरे बैठे हुए है।इसलिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने तुरंत प्रभाव से चोरों को पकड़कर चुराया हुआ माल बरामद कर क़ानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :   Bamanwas : तेज गर्मी से मनरेगा के समय में हो बदलाव - बाटोदा