SawaiMadhopur : पैसों से भरा पर्स लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय मलारना डूंगर

SawaiMadhopur : पैसों से भरा पर्स लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय मलारना डूंगर

SawaiMadhopur : पैसों से भरा पर्स लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय मलारना डूंगर

मलाना डूंगर कस्बे में शरीफ एडवोकेट को रास्ते में जाते समय सड़क पर एक पर्स मिला इसके अंदर 500 के नोट के साथ कुछ जरूरी कागजों के साथ आईडी थी पर्स मिलने पर शरीफ एडवोकेट ने सरपंच जाहिद खान को सूचना दी सरपंच ने फर्स को देखा और उसकी आईडी के आधार पर पर्स के मालिक को सूचना दी पर्स के मालिक से फोन पर बात होने के बाद पर्स के मालिक अभय सिंह राजपूत निवासी बामनवास ने उसको अपने किसी परिचित को देने की बात कही लेकिन सरपंच ओर एडवोकेट ने कहा आप खुद आकर हमसे मिलो और पर्स ले जाओ अभय राज सिंह राजपूत मलाना डूंगर पहुंचे और सरपंच जाहिद खान व शरीर एडवोकेट से मिले और पर्स मैं रखे जरूरी कागज व पैसों के बारे में जानकारी दी तथा पर्स पाकर अभय राज सिंह के चेहरे पर खुशी थी और उन्होंने सरपंच जाहिद खान व शरीफ एडवोकेट को धन्यवाद दिया और कहा आज के इस दौर में ईमानदारी कायम है सरपंच खान ने भी सभी उपस्थित लोगों से कहा हमें ईमानदारी का परिचय देते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना होती है तो हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ताकि भाईचारा कायम रहे हो सकता है कि किसी कि गिरे हुए पैसे कि उसको अधिक आवश्यकता हो परिवार में कोई बीमार हो या किसी कि मदद के लिए देने जा रहा हो अगर रास्ते में गिर जाए और आप किसी को मिले तो वह लौटने चाहिए क्योंकि इससे बड़ा धर्म काम काम कोई नहीं हो सकता कुछ चंद पैसों के लालच में कभी इंसान को नहीं आना चाहिए

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें