Tonk  : टोंक जेल चौथ वसूली के आरोपियों को उसी जेल में रखना ठीक नही – राजा भैया

Tonk  : टोंक जेल चौथ वसूली के आरोपियों को उसी जेल में रखना ठीक नही – राजा भैया

टोंक 18 जुलाई। जिला करागृह टोंक में हुए बहुचर्चित हवालाती बंदियों एवं उनके परिजनों से इसी जेल में रह रहे, तत्कालीन कैदीयों द्वारा चौथ वसूली कांड में आरोपी दौनों कैदीयों रामपान्डे व मेघराज जाट को पिछले दिनों थाना कोतवाली टोंक पुलिस ने इस प्रकारण में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस केस का खुलासा करने वाले शिकायतकर्ता दिल्ली हाई कोर्ट के एड. राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने सोमवार को जेल आईजी, जिला कलेक्टर टोंक व अधीक्षक जिला कारागार टोंक को ई-मेल द्वारा एक शिकायत पत्र लिखकर इन दोनों कैदीयों को तत्काल टोंक जेल से हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर घुगरा घाटी या स्पेशल सेन्ट्रल जेल श्यालावास दौसा में ट्रांसफर कर भेजने की मांग की है। राजा भैया ने बताया की ये दोनों हार्ड कौर अपराधी है और पहले से राम पांडे दस वर्ष की और मेघराज जाट आजीवन करवास की सजा काट रहे हैं और मेघराज जाट टोंक जिले में हुए चर्चित कांड का मुख्य आरोपी है और लोकल निवासी है। दस वर्ष व आजीवन कारावास की सजा पाए इन कैदीयों का इस जिला जेल में रहना, वैसे भी नियम विरुद्ध है, इतनी सजा वाले आरोपी को नियमानुसार सेन्ट्रल जेल में ही रखने का प्रावधान है।