Rajasthan : बजट घोषणाओं को समय पर पूरा कर अधिकारी राजस्थान को बनाएं उद्योगों के क्षेत्र में अव्वल।

Rajasthan : बजट घोषणाओं को समय पर पूरा कर अधिकारी राजस्थान को बनाएं उद्योगों के क्षेत्र में अव्वल।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों से प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण तैयार हुआ है और निवेश को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य को उद्योगों के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए अधिकारी बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। शर्मा शासन सचिवालय में उद्योग विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग को लेकर की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति अच्छी रही है, इसे और गति देकर घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य में समग्र औद्योगिक विकास, निवेश एवं रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दृष्टि से विभिन्न उपखण्डों में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के काम को गति दी जाए।

यह भी पढ़ें :   भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स कर प्राधिकरणों के प्रमुखों और कर मामलों के विशेषज्ञों की वर्चुअल बैठक हुई

 

औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने में आ रही किसी भी तरह की बाधा को विभाग आपसी समन्वय से दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की दिशा में अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। शर्मा ने अलवर में खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराणा, टपूकड़ा एवं आसपास के क्षेत्र को शामिल कर ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने, जोधपुर-कांकाणी-रोहट-पाली-मारवाड़ क्षेत्र में मारवाड़ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने, जयपुर में फिनटेक पार्क स्थापित करने, जोधपुर में बायोटेक एण्ड फार्मा बिजनेस इन्क्यूबेशन एण्ड रिसर्च सेंटर स्थापित करने, राजस्थान सेंटर ऑफ क्राफ्टस एण्ड डिजाइन मैनेजमेंट स्थापित करने, सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र-ग्रेटर भिवाड़ी तथा बोरानाडा-जोधपुर में मल्टी स्टोरीड इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स बनाने सहित अन्य महत्वाकांक्षी घोषणाओं का कार्य टाइमलाइन के अनुसार पूरा किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पचपदरा में रिफाइनरी, पेट्रोलियम, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन (पीसीपीआईआर) की स्थापना के कार्यों सहित अन्य बजट घोषणओं की भी गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से इन्वेस्ट राजस्थान-2022 के तहत किए जा रहे एमओयू एवं एलओआई को धरातल पर लाने के लिए विभाग सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच के साथ कार्य करे।अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता ने बजट घोषणाओं की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विभाग बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए मिशन भावना के साथ जुटा हुआ है।बैठक में प्रबंध निदेशक रीको नकाते शिवप्रसाद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।