एएसआई आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 150 स्मारकों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएगा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” के देशभक्ति अभियान के तहत देश भर के 150 स्मारकों/स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। ध्वजारोहण करने के साथ ही इन स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रकाशमान किया जाएगा।

इसके अलावा पूरे देश के 750 स्मारकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, 5 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की गई है। एएसआई के 37 सर्किल जनभागीदारी की भावना से स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जो आजादी का अमृत महोत्सव का मूर्त रूप होगा। इन आयोजनों में वृक्षारोपण अभियान, विद्यालय संवाद, व्याख्यान, चिकित्सा शिविर और बाल जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा- श्रमिकों को प्रशिक्षण देते समय 2 क्यू- गुणवत्ता और मात्रा पर ध्यान देना चाहिए

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी