Indian Railways : शुक्रवार से शामगढ़ और सुवासरा में भी ट्रेनों का ठहराव

शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर भी शुक्रवार से कई ट्रेनों का ठहराव शुरू।

कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस (12970) शामगढ़ में शुक्रवार से ठहरेगी। साथ ही जयपुर-कोयंबटूर (12970) 11 अक्टूबर से रुकेगी।

बीकानेर-मदुरई (22632) 9 से और बांद्रा-रामनगर 13 अक्टूबर से शामगढ़ स्टेशन पर रुकेगी।

जयपुर-मैसूर (12976) 10 अक्टूबर से और मैसूर-जयपुर (12975) 6 अक्टूबर से रुकेगी।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: अंडर ब्रिज के लिए चलती रेल लाइन पर रात में विस्फोट से तोड़ी चट्टानें, दिन में पिटा था 5 घंटे का ब्लॉक, चौमहला का मामला

इसके अलावा शामगढ़ में मदुरै-बीकानेर अनुव्रत एसी एक्सप्रेस (22631) ठहराव गुरुवार से शुरू हो गया।

इसके अलावा सुवासरा में बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) तथा मुंबई-जयपुर (12955) का सुवासरा में गुरुवार से ठहराव शुरू हो गया।

साथ ही पुणे-जयपुर (12939) का 9 अक्टूबर से और इंदौर जोधपुर रणथंबोर (12465) का 8 अक्टूबर से सुवासरा में ठहराव होगा।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : रेलवे में ढाई हजार पदों पर अप्रेंटिसों की भर्ती

आलोट और महिदपुर में ठहराव शुरू

इसके अलावा विक्रमगढ़ आलोट और महिदपुर स्टेशन पर भी गुरुवार से कई ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया। उज्जैन और आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

आलोट में बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा तथा महिदपुर में इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी रणथंबोर ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ।