Indian Railways: रेलवे वर्कशॉप में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
Indian Railways: रेलवे वर्कशॉप में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Indian Railways: रेलवे वर्कशॉप में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Indian Railways: रेलवे वर्कशॉप में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Rail News:  रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में बुधवार को अचानक आग लग गई। बाद में वर्कशॉप की दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। किसी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है।
कर्मचारियों ने बताया कि यह आग वॉयलर शॉप इंसीलेटर के पास लगी। यहां पर केमिकल युक्त जूट और कागज की रद्दी पड़ी हुई थी। अचानक इस जूट और रद्दी में आग लग गई। घटना के पता चलते ही कर्मचारियों ने दमकल की मदद से कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बड़ी घटना टली
कर्मचारियों ने बताया कि इंसीलेटर के पास ही गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम में बड़ी मात्रा में ऑयल, केमिकल युक्त जूट और अन्य स्क्रेप सामग्री रखी हुई है। साथ ही वॉयलर प्लांट में डीजल आदि ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ है। अगर आग यहां तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। धमाकों के साथ आग तेजी से फैलती इससे कर्मचारी भी चपेट में आ सकते
थे।