प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री महामहिम फुमियो किशिदा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री महामहिम फुमियो किशिदा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम किशिदा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी में तेजी से हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और उच्च-प्रौद्योगिकी एवं भविष्य में उभरने वाले क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक बढ़ाने की संभावना पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने जापानी कंपनियों को और अधिक निवेश के माध्यम से भारत के आर्थिक सुधारों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें :   आसमान में चक्कर काटता रहा अजय का विमान फिर वापस लौटा दिल्ली, कार्यक्रम मे नही हो पाये शामिल माकन।

दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत और जापान के बीच दृष्टिकोणों के बढ़ते सामंजस्य तथा मजबूत सहयोग के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने इस संदर्भ में क्वाड फ्रेमवर्क के तहत सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम किशिदा को द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण दिया।

यह भी पढ़ें :   पिछले 24 से 48 घंटों में राज्यभर में 53 वाहन व मशीनरी जब्त,3 एफआईआर, दो गिरफ्तारी -एसीएस माइंस 

***

एमजी/एएम/आर