Sawai Madhopur : रणथंभौर में टेरेटरी को लेकर हुआ बाघों के बीच आपसी संघर्ष

रणथंभौर में टेरेटरी को लेकर हुआ बाघों के बीच आपसी

संघर्ष,आपसी संघर्ष में बाघ T120 हुआ घायल

रणथंभौर में टेरेटरी को लेकर आये दिन बाघों के बीच आपसी संघर्ष की घटनाएं   सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। इस बार टेरेटरी को लेकर रणथंभौर के बाघ टी 120 का अन्य किसी बाघ से संघर्ष हो गया। आपसी संघर्ष में बाघ टी 120 घायल हो गया। वनाधिकारियों के अनुसार बाघ टी 120 के आगे के बाएं पैर में चोट आई है।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ऐसे बयान देंगे तो अशोक गहलोत की सरकार कैसे रिपीट होगी?

वनाधिकारियों की  माने तो संभवतया बाघ टी 120 का बाघ टी 101 के साथ संघर्ष हुवा है क्योंकि जहाँ बाघ टी 120 का रणथंभौर के जोगी महल वन क्षेत्र में मुवमेंट था ,उसी क्षेत्र में बाघ टी 101 का भी मुवमेंट था। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों को दोनों बाघों के बीच संघर्ष होने की आशंका है। आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ टी 120 की वन विभाग के कार्मिकों द्वारा एतिहात के तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है ।