SawaiMadhopur: सवाईमाधोपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी व होमगार्ड 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी व होमगार्ड 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACBTrap:  गुरूवार ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये राजबहादुर मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सवाई मानसिंह अभयारण्य फलौदी, सवाईमाधोपुर एवं रामजीलाल, होमगार्ड नम्बर 149, सवाई मानसिंह अभयारण्य फलौदी, सवाईमाधोपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक ने बताया कि ए.सी.बी. की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि रखान्नाशुदा बजरी के डम्पर परिवाहन पर कार्यवाही नहीं करने की एवज में राजबहादुर मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सवाई मानसिंह अभयारण्य फलौदी, सवाईमाधोपुर द्वारा प्रति डम्पर 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजबहादुर मीना पुत्र सन्तराम मीना, निवासी खानपुर मीना महसील बाड़ी जिला धौलपुर हाल क्षेत्रीय वन अधिकारी, सवाई मानसिंह अभयारण्य फलौदी, सवाईमाधोपुर एवं रामजीलाल पुत्र रामकुवार, निवासी ठींगला पुलिस थाना मानटाउन जिला

यह भी पढ़ें :   ACB Trap : टोंक उप पंजीयक कार्यालय निवाई का वरिष्ठ सहायक ( रीडर) 11,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर हाल होमगार्ड नम्बर 149, सवाई मानसिंह अभयारण्य फलौदी, सवाईमाधोपुर को  परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।ए सीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपियों सेपू छताछ जारी है।