Karauli Crime : साइबर पुलिस थाना करौली द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 5,11,974 रूपये रिकवर करवा पीडितो को वापस दिलवाये ।
Karauli Crime : साइबर पुलिस थाना करौली द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 5,11,974 रूपये रिकवर करवा पीडितो को वापस दिलवाये ।

Karauli Crime : साइबर पुलिस थाना करौली द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 5,11,974 रूपये रिकवर करवा पीडितो को वापस दिलवाये ।

Karauli Crime : साइबर पुलिस थाना करौली द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 5,11,974 रूपये रिकवर करवा पीडितो को वापस दिलवाये ।

जिला पुलिस अधीक्षक करौली श्री सुमित मेहरडा आईपीएस द्वारा साइबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत श्री सुरेश जैफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनुज शुभम आरपीएस प्रभारी साइबर थाना करौली मय टीम द्वारा साइबर सम्बन्धी अपराधो में ठगे गये 5,11,974 रूपये रिकवर करवाये गये ।
पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साइबर ठगो की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर अनुज शुभम आरपीएस प्रभारी साइबर थाना करौली द्वारा टीम गठित कर सम्बन्धित कम्पनीयों, बैंको से तत्काल पत्राचार तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगो के खाते फ्रीज करवाये गये तत्पश्चात आवयश्क कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियो के पैसे रिकवर करवाये ।
टीम गठन:- जिला पुलिस अधीक्षक करौली श्री सुमित मेहरडा के निर्देशन में अनुज शुभम आरपीएस प्रभारी साइबर पुलिस थाना करौली के द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह उ0नि0 श्री नेत्रेश हैड कानि0 84, मनीष कानि0 238 सन्दीप कानि0 1100 भूपेन्द्र कानि0 657 संजय कानि0 192 टीम का गठन किया गया।

घटना विवरण :-!/
1. श्री दीपक शर्मा पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद जाति ब्राहम्ण निवासी काधौली तहसील रूपवास जिला भरतपुर हाल निवासी सपोटरा कनिष्ठ अनुदेशक आईटीआई सपोटरा दिनांक 21.11.23 को नया एटीएम कार्ड जारी करने के नाम पर कॉल आया जिस पर उन्होने एक लिंक भेजा मैंने उस पर लिंक पर क्लिक कर दिया जिससे साइबर
ठगों ने नई यूपीआई आईडी जारी कर मेरे अकाउंट से 1,00,000 रूपये की साइबर ठगी की है जिसकी शिकायत मैंने साइबर पुलिस थाना करौली पर जाकर साइबर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से सम्पर्क एवं पत्राचार कर परिवादी के 40,000 रूपये की राशि होल्ड करवाकर पीडित के खाते मे रिफण्ड कराई गई।

2. श्री इकबाल अहमद पुत्र श्री सईद अहमद जाति मुसलमान निवासी 146ए मेला गेट चटीकना बाजार जिला करौली के पास दिनांक 07.11.23 को कॉल कर मेरा दोस्त बनकर परिवादी के साथ 15,000 रूपए की साइबर ठगी कर ली जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा साइबर हैल्पलाईन न0 1930 पर ऑनलाईन कराई गई। फ्रॉड किये हुए रूपये जिन बैंक अकाउंटो में ट्रांसफर किये उन बैंको के नोडल अधिकारीयो से गठित टीम द्वारा सम्पर्क कर सम्पूर्ण राशि को होल्ड करवाया गया और न्यायालय श्रीमान से आदेश करवाकर परिवादी के रूपये रिफण्ड करवाने का आदेश प्राप्त कर पीडित के खाते में साइबर ठगी की सम्पूर्ण राशि रिफण्ड करवाई गई।

यह भी पढ़ें :   नादौती-गुढ़ाचंद्रजी मार्ग पर शनिवार दोपहर एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई

3. श्री श्याम सुन्दर मीना पुत्र श्री राजपाल मीना जाति मीना निवासी बस्ती कसारा, गुवरेडा थाना मासलपुर जिला करौली ने दिनांक 16.10.23 को परिवादी ने गूगल से एसबीआई कस्टूमर केयर का मोबाईल नम्बर सर्च करने के नाम पर परिवादी के साथ 99,905 रूपये की साइबर ठगी की है जिसकी शिकायत मैने साइबर थाना करौली पर साइबर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जिस पर साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से सम्पर्क एवं पत्राचार कर खातों को फ्रीज एवं राशि को होल्ड करवाया गया और परिवादी के 75,907 रूपये की राशि पीडित के खाते में रिफण्ड करवाई गई।

4. श्री नमोनारायण पुत्र श्री अमरसिंह जाति मीना निवासी आगर्री पुलिस थाना सदर करौली जिला करौली के पास दिनांक 08.03.23 को कॉल कर परिवादी से QWICK APP डाउनलोड करवाकर 13,000 रूपए की साइबर ठगी कर ली जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा साइबर हैल्पलाईन न0 1930 पर ऑनलाईन कराई गई। फ्रॉड
किये हुए रूपये जिन बैंक अकाउंटो में ट्रांसफर किये उन बैंको के नोडल अधिकारीयो से साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्पर्क कर खातो को फ्रिज एवं 3000 रूपये की राशि को होल्ड करवाया गया और न्यायालय श्रीमान से आदेश करवाकर परिवादी के रूपये रिफण्ड करवाने का आदेश प्राप्त कर पीडित के खाते में साइबर
ठगी की होल्डशुदा 3000 रूपये की राशि रिफण्ड करवाई गई।

5. श्री प्रहलाद सिंह पुत्र श्री धर्मसिंह जाति गुर्जर निवासी पहाडी पुलिस थाना सदर करौली जिला करौली से जानकर बनकर बात कर परिवादी के बैंक ऑफ बडौदा के खाते से 2,61,999 रूपये की साइबर ठगी कर ली जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा साइबर हैल्पलाईन न0 1930 पर ऑनलाईन कराई गई। फ्रॉड किये हुए रूपये जिन बैंक अकाउंटो में ट्रांसफर किये उन बैंको के नोडल अधिकारीयो से साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्पर्क कर खातो को फ्रिज एवं 97,999 रूपये की राशि को होल्ड करवाया गया और न्यायालय श्रीमान से आदेश करवाकर परिवादी के रूपये रिफण्ड करवाने का आदेश प्राप्त कर पीडित के खाते में साइबर ठगी की होल्डशुदा राशि 97,999 रूपये की राशि रिफण्ड करवाई गई।

6. श्रीमति अंजू कुशवाह पुत्री श्री गोरधन कुशवाह जाति माली निवासी होली खिडकिया मोहल्ला, दंग, भूडारा बाजार करौली थाना कोतवाली करौली जिला करौली को साइबर ठगों ने कॉल पर भ्रमित कर Phone और Paytm से कुल 38,000 रूपये की साइबर ठगी कर ली जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा साइबर थाना करौली
पर साइबर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्पर्क कर खातो को फ्रिज एवं 5878 रूपये की राशि को होल्ड करवाया गया और न्यायालय श्रीमान से आदेश करवाकर परिवादी के रूपये रिफण्ड करवाने का आदेश प्राप्त कर पीडित के खाते में साइबर ठगी की होल्डशुदा राशि 5878 रूपये की राशि रिफण्ड करवाई गई।

यह भी पढ़ें :   Karauli : अवैध ढोला मारू देशी शराब के 48 पव्वों को बेचने वाले एक शक्स को किया गिरफतार - हिण्डौन 

7. श्रीमति प्रिया बैरवा पुत्री श्री विजयराम जाति बैरवा निवासी बैरवा बस्ती महोली थाना मामचारी जिला करौली को डुप्लीकेट मार्कशीट जारी करने के नाम पर लिंक भेजकर परिवादी के साथ 4990 रूपये की साइबर ठगी की है जिसकी शिकायत मैने साइबर थाना करौली पर साइबर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जिस पर साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से सम्पर्क एवं पत्राचार कर खातों को फ्रीज एवं सम्पूर्ण राशि को होल्ड करवाया गया और पीडित के खाते में सम्पूर्ण राशि रिफण्ड करवाई गई।

8. श्री गौरव सोनी पुत्र श्री मुकेश सोनी उम्र 23 साल जाति सोनी निवासी रामविलास पैलेस के पीछे वैशाली नगर करौली थाना कोतवाली करौली जिला करौली दिनांक 09.08.23 को परिवादी के पास मालाबार और डायमण्ड कम्पन्नी के नाम पर लिंक भेजकर 38,400 रूपये की साइबर ठगी की है जिसकी शिकायत मैने साइबर थाना करौली पर साइबर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जिस पर साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से सम्पर्क एवं पत्राचार कर खातों को फ्रीज एवं 19,200 रूपये की राशि को होल्ड करवाया गया और होल्डशुदा 19,200 रूपये की राशि पीडित के खाते में रिफण्ड करवाई गई।

9. श्री राजकुमार गौंड पुत्र श्री गोविन्द गौंड उम्र 26 साल जाति गौंड ब्राहम्ण निवासी दीपपुरा मांची थाना सदर करौली तहसील व जिला करौली को पार्ट टाईम जॉब के बहाने, अलग-अलग लिंक भेजकर तथा कूटरचित तरीके से 11,53,100 रूपये की साइबर ठगी की है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर थाने की गठित टीम द्वारा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारीयो से सम्पर्क एवं पत्राचार कर खातों को फ्रीज एवं 2,50,000 रूपये की राशि को होल्ड करवाया गया और न्यायालय श्रीमान से आदेश करवाकर परिवादी के रूपये रिफण्ड करवाने का आदेश प्राप्त कर पीडित के खाते में साइबर ठगी की होल्डशुदा राशि 2,50,000 रूपये की राशि रिफण्ड करवाई गई।

विशेष भूमिका :- साइबर थाना के सन्दीप कानि0 1100 व भूपेन्द्र कानि0 657 की अहम भूमिका रही ।