केंद्र सरकार में वरिष्ठ पदों पर लेटरल भर्ती

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 12 दिसंबर,2020 और 12 फरवरी,2020 को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएसएसी) से संविदा/प्रतिनियुक्ति आधार पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में संयुक्त सचिव/उप सचिव के पद पर शामिल करने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन करने का अनुरोध किया था।

यूपीएससी ने 6 फरवरी,2021 को ऑनलाइन भर्ती आवेदन द्वारा संयुक्त सचिव/निदेशक स्तर की भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत की। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  22 मार्च,2021 थी। इसके साथ ही उप सचिव पदों के लिए 20 मार्च को भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई थी। संयुक्त सचिव के लिए 295,निदेशक स्तर के पदों के लिए 1247 और उप सचिव स्तर के पदों के लिए 489 आवेदन मिले।

यह भी पढ़ें :   भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम किया

उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए ऑनलाइन आवेदन पत्रों के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग ने 231 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया। 27 सितंबर से 8 अक्टूबर 2021 तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया और 31 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया है।

उम्मीवारो के नाम की विस्तृत सूची के लिए कृपया अंग्रेजी की विज्ञप्ति देखें।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान देश का पहला राज्यः अंगदान के लिए संकल्पित हो रहा राजस्थान ड्राइविंग लाईसेंस पर प्रदेश के 3.14 लाख लोगों ने दी अंगदान की सहमत - आवेदन पत्र में अंगदान की घोषणा को अनिवार्य करने वाला राजस्थान प्रथम राज्य - अभी तक कुल लाइसेंसधारी दे चुके है सहमति- 3 लाख 14 हजार 243

एमजी/एएम/एजे