CTET 2021: संशोधन के लिए 3 नवंबर तक मौका

CTET 2021: संशोधन के लिए 3 नवंबर तक मौका

सीबीएसई की ओर से होने वाली राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जा रहा है। अभ्यर्थी गुरुवार से इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।ल सीबीएसई द्वारा 25 अक्टूबर तक सीटेट के ऑनलाइन आवेदन भराए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों द्वारा 26 अक्टूबर तक फीस भी जमा की जा चुकी है। फीस जमा कर चुके अभ्यर्थियों को सीबीएसई की ओर से निर्देशित किया गया है कि यदि उनके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है या वे परीक्षा शहर बदलवाना चाहते हैं तो 28 से संशोधन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा मंत्री ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए 4 मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झण्डी

यह सुविधा 3 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनकी सुविधा के लिए इस बार लेह में एक और परीक्षा शहर बनाया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने सीटेट दिसंबर, 2021 के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और वे अपना शहर बदलना चाहते हैं या अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन पत्र में 28 अक्टूबर 2021 से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते हैं।