Politics News : तो मोदी और शाह की रणनीति से गुजरात में राजस्थान के रघु शर्मा मुकाबला करेंगे।

Politics News : तो मोदी और शाह की रणनीति से गुजरात में राजस्थान के रघु शर्मा मुकाबला करेंगे।
दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 125 सीटों का लक्ष्य रखा।
==============
राजस्थान में मंत्री रहे और मौजूदा समय में कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने दावा किया है कि इस बार दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति से मुकाबला करने के लिए गुजरात कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को 25 से 27 फरवरी तक द्वारका तीर्थ में कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। रघु ने माना कि गुजरात में भाजपा का राजनीतिक प्रबंधन आक्रमक है। जब भी कांग्रेस को लाभ मिलने की स्थिति होती है तो कांग्रेस के किसी विधायक या बड़े नेता को भाजपा में शामिल कर लिया जाता है। ताकि यह प्रदर्शित हो सके कि कांग्रेस कमजोर है। उन्हें अभी भी आशंका है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के कई विधायक और नेता भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा के इन राजनीतिक चुनाव प्रबंधन के लिए ही द्वारका में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प लगाया जा रहा है। इस कैम्प में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर चिंतन शिविर भी लगाए जाएंगे। रघु ने कहा कि नेता भले ही कितनी भी बड़ी बड़ी बातें कर ले, लेकिन जब तक बूथ पर वोट नहीं डलेगा, तब तक सफलता नहीं मिलेगी। मेरा प्रयास है कि गुजरात में बूथ को मजबूत किया जाए ताकि मतदान वाले दिन कांग्रेस के पक्ष में वोट डल सकें। रघु ने माना कि गत छह बार से गुजरात में भाजपा को जीत मिल रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस को जीत मिलेगी। जहां तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का सवाल है तो गुजरात में केजरीवाल की पार्टी भाजपा की बी टीम है। रघु ने माना कि आप के उम्मीदवार कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे। चाहे बसपा और भीम वाले, ये सभी कांग्रेस के वोट काटते हैं। लेकिन राजनीति में भाजपा का विकल्प कांग्रेस ही है। क्योंकि आप, बसपा या भीम वाले कभी भी सरकार नहीं बना सके। रघु ने कहा कि कांग्रेस के 15 विधायकों को तोड़ने के बाद भी कांग्रेस के विधायकों की संख्या 65 हैं। गत चुनावों में भाजपा ने 150 सीटों का दावा किया था, लेकिन उसे 99 सीटें ही मिली। जबकि कांग्रेस ने 182 में से 80 सीटें जीत थी। कुछ सीटों पर बहुत कम वोटों से भाजपा की जीत हुई। जिन सीटों पर हमारे उम्मीदवार बहुत कम वोटों से पराजित हुए वहां मेरा विशेष ध्यान है। कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस की लगातार हार हो रही है। मैं ऐसी हार के कारणों का भी पता लगा रहा हंू। रघु ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने 125 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। रघु ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश होने के बाद भी गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश वासियों को भारी परेशानी हुई। सरकार का कोरोना प्रबंधन पूरी तरह से फेल रहा, अपनी विफलता को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री को बदल दिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। पिछले चार वर्षों में 9 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, इससे बेरोजगार युवाओं में सरकार के प्रति गुस्सा है।