गलती से मिसाइल की फायरिंग हो जाने पर वक्तव्य

9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के कारण गलती से एक मिसाइल की फायरिंग हो गयी।     

भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। हालांकि यह घटना अत्यंत खेदजनक है, वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में किसी को जान नहीं गंवानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें :   केंद्र ने कतर के साथ जीआई उत्पादों के लिए वर्चुअल नेटवर्किंग बैठक का आयोजन किया

 

************

एमजी/एएम/जेके/डीवी