CBSE 10 class Term 1 Result 2022: CBSE ने दसवीं क्लास के पहले टर्म का परीक्षा परिणाम किया जारी।

CBSE 10 class Term 1 Result 2022 : CBSE ने दसवीं क्लास

के पहले टर्म का परीक्षा परिणाम किया जारी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम स्कूलों को भेज दिए गए हैं। बोर्ड ने बताया कि स्कूलों को थ्योरी की परीक्षा के अंक बता दिये गये हैं। स्कूलों के पास इंटरनल और प्रैक्टिकल अंक पहले से ही उपलब्ध हैं। वहीं, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। साथ ही कहा कि परीक्षा परिणाम और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट को निरंतर देखते रहें। आपको बता दें, कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही है। इसके तहत नवंबर-दिसंबर में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं अब दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर डेटशीट भी जारी कर दी गई है। जारी की गई डेट शीट के मुताबिक, 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षा शुरू होगी।